अपराध की बढ़ रही घटना से आक्रोशित हैं लोग
Advertisement
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग, थाने को घेरा
अपराध की बढ़ रही घटना से आक्रोशित हैं लोग गढ़हारा : बारो बाजार के प्रतिष्ठान और व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को मंगलवार को सहायक थाना गढ़हारा का घेराव किया. मालूम हो कि बीते 10 मार्च को बारो राजदेवपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी निरंजन ठाकुर से घर पहुंचने के करीब सौ गज दूरी के […]
गढ़हारा : बारो बाजार के प्रतिष्ठान और व्यवसायियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को मंगलवार को सहायक थाना गढ़हारा का घेराव किया. मालूम हो कि बीते 10 मार्च को बारो राजदेवपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी निरंजन ठाकुर से घर पहुंचने के करीब सौ गज दूरी के पहले ही पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर बैग में रखे नकद कैश समेत जेवरात लूट कर हथियार लहराते हुए सिमरिया की ओर भागे थे. व्यवसायी स्वर्णकार सह पूर्व सरपंच अशोक ठाकुर, मुकेश ठाकुर, संतोष ठाकुर, दयानंद पोद्दार, सुमन राय, सुशील ठाकुर, अनिल ठाकुर,
रंजीत कुमार लुहारक, विष्णु अग्रवाल, प्रमोद सिंह, वैजू साह, सामाजिक कार्यकर्ता व्रजेश कुमार,कृष्णनंदन राय, डॉ एमके मिश्रा, सुनील साह, फकरे आलम, मो चांद, बलराम राय, अंशुमन ठाकुर, सुमन ठाकुर, रंधीर ठाकुर समेत सैकड़ों व्यवसायियों ने स्थानीय बारो बाजार से पैदल मार्च सह आक्रोश मार्च निकलते हुए गढ़हारा थाने का घेराव करते हुए विरोध जताते हुए थाना प्रभारी से अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए सामूहिक रूप से हस्ताक्षरयुक्त लिखित आवेदन सौंपा. कारोबारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 25 मार्च तक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यवसाय व स्वर्णकार संयुक्त रूप से प्रशासन के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग करेगा. व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि इन दिनों गढ़हारा क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा होने से आम जनमानस में दहशत का माहौल व्याप्त है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार व एएसआइ बबलू पंडित ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस अपना काम कर रही है. समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए आप लोगों को भी सहयोग करना होगा. थाना अध्यक्ष कुमार ने कहा कि वास्तविक अपराधी को गिरफ्तार करने लिए आपका सहयोग व धैर्य की जरूरत है. अपराधी किसी भी कीमत पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement