हादसा. हरनौत के चेरो ओपी क्षेत्र में हुई दुर्घटना
हरनौत (नालंदा) : एनएच 31 पर चेरो ओपी क्षेत्र में मंगलवार को तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक झरझरी में टक्कर मार दी. इस घटना में झारझरी पर सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक के नीचे दबे एक व्यक्ति को निकालने के लिए ट्रक को उलट दिया. सभी मृतक व घायल बाढ़ के हैं. मृतकों की पहचान पंडारक थाना क्षेत्र के भुआपुर गांव निवासी कन्हैया पासवान के 20 वर्षीय पुत्र राजदेव पासवान एवं बाढ़ थाना क्षेत्र के जमनीचक निवासी 65 वर्षीय नरेश मिस्त्री के रूप में हुई है.
घायलों में बाढ़ थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी श्रीकांत पासवान के पुत्र नीतीश पासवान उर्फ कारू पासवान, पटना के रामनगर दियारा निवासी नागो पासवान का पुत्र मनीष कुमार एवं पंडारक थाना क्षेत्र के भुआपुर निवासी विक्रम कुमार शामिल हैं. घायल झरझरी चालक नीतीश पासवान ने बताया कि मृतक राजदेव पासवान को इंदिरा आवास का आवंटन हुआ था. इंदिरा आवास बन जाने के बाद उसमें खिड़की व किवाड़ लगाने के ऑर्डर हरनौत बाजार के नरेश मिस्त्री को दिया था. किवाड़ व खिड़की तैयार हो जाने के बाद उसे झरझरी को भाड़े पर लेकर बाढ़ जा रहा था. जैसे ही झरझरी चेरो ओपी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप पहुंची कि बख्तियारपुर की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन जख्मी हो गये. चेरो ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
