बिहारशरीफ : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 24 मार्च को नियोजित शिक्षक विधानसभा पटना का घेराव करेंगे. उक्त आशय की जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव देवनंदन प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की प्रमुख मांगों में समान कार्य के लिए समान वेतन तथा सेवाशर्त लागू कराना प्रमुख है.
उन्होंने बताया कि सूबे के नियोजित शिक्षक सरकार की भेदभावपूर्ण नीति से आहत हैं. सरकार यदि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहती है, तो शिक्षकों की मांगों को हर हाल में पूरा करना होगा. जिले से बड़ी संख्या में शिक्षक 24 मार्च को पटना के प्रदर्शन तथा घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे. आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.