श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित होगा विकास मेला
Advertisement
बिहारी गौरव गाथा को आज किया जायेगा याद
श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित होगा विकास मेला बिहारशरीफ : बुधवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बिहार स्थापना समारोह मनाया जायेगा. बिहार दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विकास मेले का आयोजन किया गया है. मेले में जिले के 31 विभागों की शाखाओं के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. 22 मार्च […]
बिहारशरीफ : बुधवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में बिहार स्थापना समारोह मनाया जायेगा. बिहार दिवस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विकास मेले का आयोजन किया गया है. मेले में जिले के 31 विभागों की शाखाओं के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. 22 मार्च को हर साल बिहार स्थापना दिवस मनाया जाता है.
स्थापना समारोह को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम डाॅ त्याग राजन ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि विकास मेले को यादगार बनाये. बिहार दिवस को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद से लेकर सभी एमएलए व एमएलसी को आमंत्रण दिया गया है. बिहारी गौरव गाथा को याद करने के लिए. सरकारी स्कूलों से लेकर विभागों में बिहार दिवस की धूम रहेगी. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कई विभागों के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिये जाने के लिए स्टॉल लगाया जायेगा.
स्टॉल में विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा. खासकर सरकार की सात निश्चयों से अवगत कराया जायेगा. सभी पंचायतों में नशामुक्ति अभियान के लिए जीविका महिलाओं द्वारा विविध कार्यक्रम तथा सामूहिक मार्च गीत- संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष स्वच्छता एवं शिशुओं के लिए विशेष पोषाहार और फैशन प्रतियोगिता बच्चों के बीच की जायेगी. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बिहार हमारा लगता प्यारा विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिसिंग कम्युनिटी के गुर मेले में बताया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मातृ शिशु स्वास्थ्य संवर्धन के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी की जा सके. इसी प्रकार सरकार के सात निश्चयों से लोगों को अवगत कराये जाने के लिए भी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. साथ ही जागरूकता रैली, फैशन शो, क्विज, निबंध प्रतियोगिता, पौधारोपण अभियान, ट्राइसाइकिल वितरण, पेटिंग, बेबी शो और उर्दू विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. समारोह के जरिये गौरव गाथा को याद किया जायेगा.
बताये जायेंगे पुलिसिंग कम्युनिटी के गुर
समारोह में पुलिस प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन से लेकर ढाई दर्जन से अधिक विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. इसमें आइसीडीसी, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्य अभिकरण पथ प्रमंडल शामिल हैं. इसी प्रकार निर्वाचन सह परामर्श केंद्र, इ-गवर्नेंस कोषांग, वन प्रमंडल कार्यालय, उत्पाद विभाग, नगर निगम बिहारशरीफ, जिला नियोजन कार्यालय, नेहरू युवा क्लब, जिला परिवहन कार्यालय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय व सिविल सर्जन कार्यालय प्रमुख हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement