सात निश्चय की धीमी प्रगति पर की कार्रवाई
Advertisement
जिले के सात बीडीओ से जवाब-तलब, हड़कंप
सात निश्चय की धीमी प्रगति पर की कार्रवाई बिहारशरीफ : सात निश्चय के कार्यों में रूचि नहीं लेने व कार्यों में धीमी प्रगति पर जिले के सात बीडीओ से जवाब तलब किया गया है. कार्य में सुधार नहीं लाने पर प्रपत्र क गठित करने की चेतावनी दी गयी है. सोमवार को जिला समरन्वय की बैठक […]
बिहारशरीफ : सात निश्चय के कार्यों में रूचि नहीं लेने व कार्यों में धीमी प्रगति पर जिले के सात बीडीओ से जवाब तलब किया गया है. कार्य में सुधार नहीं लाने पर प्रपत्र क गठित करने की चेतावनी दी गयी है. सोमवार को जिला समरन्वय की बैठक में उक्त कार्रवाई डीएम डा.त्याग राजन ने की है. स्थानीय हरदेव भवन में जिला समन्वय समिति बैठक की गयी.
कार्रवाई की जद में आने वाले में अस्थावां, रहुई, नगरनौसा, थरथरी,बिन्द, चंडी, कतरीसराय, नूरसराय, राजगीर प्रखंड के बीडीओ शामिल है. डीएम श्री राजन ने कहा कि समन्वय बनाकर विकास कार्यो को गति दें. लोगों की सुविधा के लिए कल्याणकारी योजनाएं सरकार के द्वारा चलायी जा रही है. इसका समुचित लाभ सही लोगों को हर हाल में मिलना चाहिए. बैठक में सात निश्चय के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की गयी.
सरबहदी पंचायत सरकार भवन की गुणवत्ता का आदेश:
बैठक में डीएम ने कहा कि सदर प्रखंड के सरबहदी में बनाये गये पंचायत सरकार भवन की गुणवत्ता की जांच करने का आदेश दिया गया.
जांच के बाद रिपोर्ट भी देने का आदेश अधिकारी को दिया गया.सतत निगरानी बरत कर वार्ड को ओडीएफ बनाने के लिए काम करें. श्रम भवन और एकंगरसराय बाइपास आदि कार्यो को तेजी से निबटाये जाने का आदेश दिया गया. हरनौत स्टेडियम का काम जल्दी शुरू करने के लिए कहा गया. थरथरी व करायपरसुराय के बिल्डिंग निर्माण की कार्रवाई में भी तेजी लाने को कहा गया. सीडब्ल्यूओ और एमजेसी के लंबित कार्यो को प्राथमिकता से उसका निबटारा करायें. इस मौके पर एसी मो.खब्बीर, पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र नाथ,डीआरडीए निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, वरीय डिप्टी कलेक्टर रविद्र राम, प्रमोद कुमार, डीएलओ सुबोध कुमार सिंह, डीपीआरओ लालबाबू सिंह, सभी बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement