10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक शनिवार को शिक्षक संघ चलायेगा शिक्षक दरबार

नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के प्रति जिला कार्यालय गंभीर शिक्षकों की समस्याओं को निपटाने में संघ करेगा मदद बिहारशरीफ : जिले के नगर निगम व नगर पंचायत नियोजित उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लंबित वेतन व वेतन वृद्धि से वंचित शिक्षकों को नियमानुसार जल्द भुगतान किया जायेगा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा […]

नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के प्रति जिला कार्यालय गंभीर

शिक्षकों की समस्याओं को निपटाने में संघ करेगा मदद
बिहारशरीफ : जिले के नगर निगम व नगर पंचायत नियोजित उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लंबित वेतन व वेतन वृद्धि से वंचित शिक्षकों को नियमानुसार जल्द भुगतान किया जायेगा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने डीपीओ सुरेन्द्र कुमार से शिक्षकों की समस्याओं पर हुई बैठक के बाद उक्त आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संघ शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर है.
संघ द्वारा नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक शनिवार को डीईओ कार्यालय में एक बजे अपराहन के बाद से शिक्षक दरबार का आयोजन किया जायेगा.
इससे शिक्षकों को कार्यालय में चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. वहीं शिक्षकों की गरीमा बढ़ेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ नियोजित शिक्षकों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है. मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार में भी संघ वित्तरहित शिक्षकों के साथ है.
शैक्षणिक व्यवस्था पूर्ववत जारी
नालंदा. सोमवार से नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पटरी पर लौट गयी है. तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर हुई भाग दौड़ के बाद रेगुलर क्लास का संचालन शुरू हो गया है . विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ सुनील प्रसाद सिन्हा ने यह जानकारी सोमवार को दी . उन्होंने बताया कि 17 से 19 मार्च तक संस्कृति मंत्रालय और नव नालंदा महाविहार के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन राजगीर में किया गया था.
सम्मेलन के समाप्त होने के बाद सोमवार से महाविहार के कार्यालय और फैकल्टी में पूर्ववत कार्य शुरु हो गये हैं. उन्होंने कहा कि महाविहार सम्मेलन के बाद बंद नहीं है , बल्कि पूर्ववत खुला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें