मुहिम. घर-घर जाकर बालूमक्खी को मारने के लिए दस्तक देंगे दल
Advertisement
13 प्रखंडों में होगा दवा का छिड़काव
मुहिम. घर-घर जाकर बालूमक्खी को मारने के लिए दस्तक देंगे दल उन्मूलन के लिए चलेगा आज से अभियान बिहारशरीफ : कालाजार उन्मूलन के लिए घर-घर जाकर बालूमक्खी को मारने के लिए दस्तक देंगे दल. बालूमक्खी के लार्वा को खत्म करने के लिए किया जायेगा दवा का स्प्रे. नालंदा जिले के कुल तेरह प्रखंड दवा छिड़काव […]
उन्मूलन के लिए चलेगा आज से अभियान
बिहारशरीफ : कालाजार उन्मूलन के लिए घर-घर जाकर बालूमक्खी को मारने के लिए दस्तक देंगे दल. बालूमक्खी के लार्वा को खत्म करने के लिए किया जायेगा दवा का स्प्रे. नालंदा जिले के कुल तेरह प्रखंड दवा छिड़काव के लिए चयनित किये गये हैं. चयनित प्रखंडों के गांव,कसबों व टोलों में सोमवार से सघन रूप से चलाया जायेगा अभियान. अभियान को सफलीभूत बनाने के उद्देश्य जिला कालाजार विभाग की ओर से माइक्रोप्लान बनाया गया है. इसी प्लान के तहत कालाजार रोग के उत्प्रेरक बालूमक्खी को मारने के लिए एसपी नामक दवा का छिड़काव किया जायेगा. बालूमक्खी के लार्वा को खत्म करने के लिए एसपी (सांथेटिक पाराथ्रॉड )
नामक दवा का छिड़काव होना है. दवा को सुचारू रूप से स्प्रे हो इसके लिए छिड़काव दल बनाये गये हैं. पूरे जिले में चार दल स्प्रे करने का काम करेंगे.हरेक दल में छह-छह सदस्य शामिल किये गये हैं. ताकि दवा का स्प्रे सही ढंग से हो पाये. दल में दवा घोल तैयार करने वाले भी शामिल हैं. जो अच्छी तरह से दवा का घोल तैयार कर सके. छिड़काव स्थल के आसपास ही दवा का घोल कर्मी के द्वारा तैयार किया जायेगा.कालाजार उन्मूलन के लिए सोमवार से शुरू होने वाले छिड़काव माइक्रोप्लान के तहत किया जायेगा. स्प्रे सही ढंग से हो इसके लिए जिला कालाजार विभाग ने प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर दी है. छिड़काव दल के सदस्य तय तारीख के मुताबिक ही संबंधित गांवों में दस्तक देंगे.कार्य रोटीन के मुताबिक चिंहित प्रखंडों के गांवों में जाकर हरेक घर में एसपी दवा का छिड़काव करने का कार्य करेंगे.दवा छिड़काव के दरम्यान बच्चों को छिड़काव स्थल से दूर रखने के लिए हिदायत दी गयी है. साथ ही घरेलू सामानों को ढंक कर रखने के लिए गृहस्वामी को कहें.घरों की दीवारों को छह फुट ऊंचाई तक ही दवा का स्प्रे किया जायेगा.बालूमक्खी घरों के अंधेरे तथा नमी वालों स्थानों पर ही रहना अधिक पसंद करती हैं.छिड़काव के बाद संबंधित कमरों को बंद कर देंगे और दो घंटे बाद ही उस कमरे प्रवेश कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement