घटना. प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, ढाई महीने बाद मिला शव
Advertisement
सुडीहा गांव की नदी से शव मिला
घटना. प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, ढाई महीने बाद मिला शव चिकसौरा थाने के मकरौता गांव की घटना करायपरशुराय : प्रेम प्रसंग के मामले में अपहृत युवक की हत्या कर नदी में गाड़े गये शव को ढाई महीने बाद क्षत-विक्षत स्थिति में पटना पुलिस ने बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]
चिकसौरा थाने के मकरौता गांव की घटना
करायपरशुराय : प्रेम प्रसंग के मामले में अपहृत युवक की हत्या कर नदी में गाड़े गये शव को ढाई महीने बाद क्षत-विक्षत स्थिति में पटना पुलिस ने बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकसौरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव निवासी लूटन पासवान उर्फ सतीश पासवान के पुत्र संजीत कुमार का गांव के ही मनोज पासवान की शादीशुदा पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर ढाई महीना पूर्व दोनों के परिजनों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद ही युवक लापता हो गया था. युवक के पिता लूटन पासवान उर्फ सतीश पासवान के द्वारा चिकसौरा थाना में पुत्र की अपहरण कर हत्या की आशंका पर गांव के ही मनोज पासवान तथा इसके बेटी दामाद समेत अन्य को नामजद अारोपित बनाते हुए विगत 12 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी,
जिसके बाद पुलिस अपहृत युवक की खोजबीन व अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही थी कि शनिवार को युवक के पिता को किसी तरह पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सुडीहा गांव के नदी में अज्ञात शव होने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस को सूचना कर शव को पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.इस मामले में चिकसौरा व गौरीचक थाना पुलिस दोनों मामलों की तहकीकात में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement