घाट कोसुम्भा : कोरमा थाना के पुरैना गांव में शैलेंद्र यादव के 13 वर्षीय पुत्र की मौत गांव के ही तालाब में डूबने से हो गयी. छात्र अपना भैंस धोने तालाब में गया था. यह घटना शनिवार की शाम हुई, लेकिन ग्रामीणों की कड़ी मशक्कतों के बाद करीब 18 घंटे के बाद शव को बरामद किया गया. थाना प्रभारी राम अवतार पासवान ने बताया कि युवक की मौत शनिवार को चार बजे भैंस धोने के दौरान हुई. इधर पीडि़त परिजनों ने बताया कि हमेशा की तरह शनिवार की शाम भी भैंस धोने गया था,
लेकिन जब वह वापस नहीं लॉटा तब उसकी खोजबीन शुरू हुई. इसी दरम्यान तालाब में डूबने की जानकारी पर ग्रामीणों का हुजूम तालाब की ओर दौड़ गया. इस घटना में कई लोग तालाब में छात्र की तालश में छलांग लगाये, लेकिन देर रात्रि तक शव नहीं निकल सका, लेकिन फिर अगली सुबह भी ग्रामीणों ने ही घंटों तलाशी के बाद शव को खोज निकाले. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया है.