हिलसा : नगरनौसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर में रविवार को अंशु नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड हिलसा के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन डॉ. संजय कुमार सिन्हा, डॉ. अरूण कुमार एवं मुखिया महेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में पटना के डॉक्टर के द्वारा विभिन्न तरह के रोग से ग्रसित लगभग चार सौ मरीजों को इलाज कर दवा दिया गया. शिविर में आये पटना के चर्चित डॉक्टर के द्वारा विभिन्न तरह के रोग से ग्रसित लगभग चार सौ मरीजों को इलाज कर दवा दिया गया. शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पटना के चर्चित जेनरल सर्जन एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
पीडि़तों की सेवा करना ही सच्ची मानवता की पहचान होती है. इस शिविर में हमें गरीब असहाय को सेवा प्रदान करने का ही नहीं बल्कि पुण्य कमाने का मौका मिला है. इसलिए इस शिविर का आयोजन कर्ता काफी ही धन्यवाद के पात्र है. वहीं जेनरल फिजिसियन डॉ. अरूण कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज के गरीब, असहाय पीडि़त लोगों की सेवा के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए. इस शिविर में गर्भवती महिलाएं के अलावा विभिन्न तरह के रोग से ग्रसित करीब चार सौ मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर दबा दिया गया एवं चिकित्सकों द्वारा रोग से बचने के उपाय बताये और गर्भवती महिलाओं को खानपान से लेकर चिकित्सीय परामर्श बताये. इस मौके पर अखिलेश कुमार, मुंशी प्रसाद, मो. मजहर हुसैन, परमेश्वर पांडेय,ऋतुराज कुमार, रवि कुमार, राजवीर रंजन,लौंगलता कुमारी, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.