बिहारशरीफ : शुक्रवार की सुबह दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर व श्यामनगर गांव के बीच गोलीबारी की घटना घटी. घटना का कारण बच्चों के बीच उत्पन्न हुए विवाद को बताया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद एसपी कुमार आशीष मौके पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली.
दीपनगर थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि खेल-खेल में बच्चों में उत्पन्न हुए विवाद को तूल देते हुए दो गांवों के बीच 3-4 चक्र गोलियां दागी गयी. वहीं बताया जाता है कि दोनों गांवों के बीच करीब एक दर्जन से अधिक चक्र गोलियां चली है. अचानक गोलीबारी की घटना से ग्रामीण दहशत में आ गये. एसपी के निर्देश पर गांव में भारी संख्या में बल को लगाया गया है. पुलिस वांछित तत्वों को खोजने में लगी है.गांव में पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है.