28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 पारा मेडिकल वर्कर होंगे ट्रेंड, ट्रेनिंग 24 को

बिहारशरीफ : मरीजों को बेहतर रूप से चिकित्सा सेवा मिले इसके लिए सरकार ने ठोस कदम उठाया है. गांव,कसबों व टोलों में चिह्नित होने वाले रोगियों को तुरंत इलाज किया जा सके. कार्य योजना के मुताबिक राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय,पटना में एलसीडीसी अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के करीब दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मी […]

बिहारशरीफ : मरीजों को बेहतर रूप से चिकित्सा सेवा मिले इसके लिए सरकार ने ठोस कदम उठाया है. गांव,कसबों व टोलों में चिह्नित होने वाले रोगियों को तुरंत इलाज किया जा सके. कार्य योजना के मुताबिक राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय,पटना में एलसीडीसी अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के करीब दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मी गुर सीखेंगे.
जिला लेप्रोसी निवारण विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए सूची बनायी गयी है. जिले के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए पटना जायेंगे. उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बीमारी के लक्षण व बचाव आदि के बारे में जानकारियां दी जायेगी.जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि 28 मार्च से नालंदा जिले में लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन की शुरुआत होगी.
इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत रूप से सफल बनाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति परिवार कल्याण विभाग ने योजना बनायी है कि लेप्रोसी से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी पारा मेडिकल वर्करों को प्रशिक्षित करने का.
इसी उद्देश्य से नालंदा जिले के कुल 22 पारा मेडिकल वर्कर पटना में जाकर ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे. उन्होंने बताया कि 24 मार्च को नालंदा जिले के पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जिले के सभी पारा मेडिकल वर्करों को प्रशिक्षण लेने के लिए जिला कुष्ठ निवारण विभाग की ओर से सूचना उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होकर एलसीडीसी के सफल संचालन के गुर सीखें.इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी गयी है.
जिला लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी डॉ.कुमार ने बताया कि इसके बाद जिले के एक चिकित्सा पदाधिकारी भी पटना में जाकर ट्रेनिंग लेंगे. इसके लिए चिकित्सक के नाम का चयन करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.नामित चिकित्सा पदाधिकारी राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना में 28 मार्च को प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें