28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेपकांड के आरोपितों ने आरोप को सिरे से नकारा

राजबल्लभ ने राजनीतिक षड्यंत्र व प्रशासनिक दबाव का परिणाम बताया बिहारशरीफ/नालंदा. जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रभम एडीजे शशि भूषण प्रसाद सिंह ने 13 महीने से चल रहे चर्चित नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड में सीआरपीसी की धारा 313 के तहत मामले के आरोपितों नवादा विधायक राजबल्लभ सहित सुलेखा, टुसी, राधा, छोटी व संदीप सुमन का […]

राजबल्लभ ने राजनीतिक षड्यंत्र व प्रशासनिक दबाव का परिणाम बताया
बिहारशरीफ/नालंदा. जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रभम एडीजे शशि भूषण प्रसाद सिंह ने 13 महीने से चल रहे चर्चित नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड में सीआरपीसी की धारा 313 के तहत मामले के आरोपितों नवादा विधायक राजबल्लभ सहित सुलेखा, टुसी, राधा, छोटी व संदीप सुमन का परीक्षण के साथ सफाई भी ली.
अभियोजन के साक्ष्य पूरे होने के बाद इस धारा के तहत कोर्ट आरोपितों का परीक्षण करता है. जिससे कि आरोपित अपने विरुद्ध साक्ष्य में प्रकट होने वाली किन्हीं परिस्थितियों का स्वयं स्पष्टीकरण कर सके. इसके तहत न्यायालय बिना बताएं ऐसे प्रश्न कर सकता है, जो आवश्यक समझे. किसी अन्य जांच या विचारण में ऐसे उत्तरों को उसके पक्ष में या विरूद्ध साक्ष्य के तौर पर रखा जा सकता है.
इसी के तहत सुलेखा,टुसी, राधा, छोटी व पुष्पंजय से न्यायालय ने प्रश्न किये कि पीड़ित को अन्य प्रयोजन के बहाने किसी और स्थान पर ले जाने के बजाय अन्य स्थान ले जाया गया. इसमें उल्लेखित सभी आरोपियों ने किसी न किसी तरह की भूमिका निभाई और अंतत: घटना की तारीख छह फरवरी 2016 की रात में घटनास्थल नवादा जिले के पथरा इंगलिश राजवल्लभ के आवास पर ले जाकर दुष्कर्म को व्यापारिक रूप से अंजाम देने के लिए सौंपा गया. सभी आरोपियों ने इस कांड में अपनी किसी भी तरह संलिप्तता को नकारते हुए लगे आरोपों को पूर्णतया गलत बताया.
वहीं आरोपी विधायक राजवल्लभ से सवाल किया गया कि आपके पास जिला आवास में पीडि़ता को ले जाया गया, जहां उसे शराब, सिगेट भी पिलाने की कोशिश की . अन्य आरोपियों से फोन पर भी बात होती रही तथा इसके बाद दुष्कर्म को अंजाम दिया तथा सुलेखा को दूसरी लड़की लाने पर ज्यादा रुपये देने की बात कही. घटना के दिन भी आपके ड्राइवर विष्णु से सुलेखा की मोबाइल पर बात हुई थी.
सभी आरोपों को राजबल्लभ ने नकारते हुए सफाई में कहा कि यह राजनीतिक षड्यंत्र व प्रशासनिक दबाव का नतीजा है. जिसके लिए कई वर्षों से कोशिश की जा रही थी. छह फरवरी 2016 को घटना के दिन विधान सभा स्थापना दिवस में भाग लेने की तैयारी कर रहा था.
परंतु शाम में सूचना मिली की स्थगित हो गया. पुन: मैं एक छुट्ठी के निमंत्रण में भाग लेने गया, जहां से रात साढ़े दस बजे आकर बगल के एक गांव में जमीन विवाद सुलझाने गया.पुन: नवादा शहर में चल रहे सफाई कार्य की प्रगति देखने चला गया. जहां से साढ़े चार बजे सुबह चला. रास्ते में मार्निंग वाक् करते हुए कई लोगों से दुआ सलाम भी हुआ. सभी लोग मेरे शहर में रहने का साक्ष्य दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें