बिहारशरीफ: राष्ट्रपति के राजगीर आगमन को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गयी है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि सुदृढ़ सुरक्षा को लेकर नालंदा जिले को सील कर दिया गया है. इसकी जानकारी सीमावर्ती जिले के पुलिस के वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है. नालंदा पुलिस द्वारा 18 मार्च की रात्रि से ही पूरे जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ पुलिस के गश्त को पहले से तेज कर दिया जायेगा. पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को इस संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी तरह के होटलों, रेस्तरां व धर्मशालाओं की सघन तलाशी करे. पुलिस द्वारा जिले के सभी रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों पर भी सादी वरदी में पुलिस को लगाया गया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) के तीसरे और अंतिम रजत जयंती सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. आद्री की ओर से पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 24-28 मार्च तक किया गया है. कार्यक्रम पूरी तरह से एकेडमिक है. इसे बिहार और झारखंड: साझा इतिहास से साझा दृष्टि तक पर केंद्रीत किया गया है. सम्मेलन में देश विदेश के विशेषज्ञ, शोधकर्ता और सामाजिक-आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में काम करनेवाले विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा.

