27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद की पहली होली शांतिपूर्ण

गांव से लेकर शहर तक सब जगह दिखी शांति बिहारशरीफ : रंगों का पर्व होली शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ जिले में संपन्न हो गयी. शराबबंदी की घोषणा के बाद की यह पहली होली थी. इस बार न तो सड़कों पर चलते हुए किसी के पैर लड़खड़ाते दिखे और न ही कोई नाली में गिरा […]

गांव से लेकर शहर तक सब जगह दिखी शांति
बिहारशरीफ : रंगों का पर्व होली शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ जिले में संपन्न हो गयी. शराबबंदी की घोषणा के बाद की यह पहली होली थी. इस बार न तो सड़कों पर चलते हुए किसी के पैर लड़खड़ाते दिखे और न ही कोई नाली में गिरा मिला.
शराबबंदी के कारण शहर से लेकर गांव तक त्योहार के दौरान शांति दिखी. कहीं भी कोलाहल और नशेड़ियों को जमघट नहीं दिखा. जगह-जगह लोग पर्व की खुशी में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व का मजा लेते दिखें. होली के अवसर पर अक्सर मारपीट करने और शराब के नशे में खुन्नस निकालने की घटनाएं होती थीं, लेकिन इस बार कहीं नहीं दिखी. कैसे कटी इस बार की होली. इसके बारे में प्रभात खबर ने कुछ लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की है.
नगरनौसा (नालंदा). स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरनौसा बस पड़ाव में रविवार को होलिका दहन के रात अगजा जलने के दौरान खड़े युवक अरबिंद कुमार को गांव के ही एक युवक ने ढकेल दिया. इससे उनका दाहिना हाथ एवं बाया हाथ का अंगुली जल गया, जिसमें वे जख्मी हो गये. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरनौसा में कराया जा रहा है. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें