17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगरेजी शराब बरामद 32 हजार कैश भी जब्त

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के नवी नगर गांव से भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की है. पुलिस को यह कामयाबी मंगलवार की संध्या मिली. पुलिस ने उक्त स्थान से रॉयल स्टेज के कुल 99 बोतलें बरामद की है. थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि पुलिस को गुप्त […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के नवी नगर गांव से भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की है. पुलिस को यह कामयाबी मंगलवार की संध्या मिली. पुलिस ने उक्त स्थान से रॉयल स्टेज के कुल 99 बोतलें बरामद की है. थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर शराब की बड़ी खेप शराब तस्करों द्वारा रखी गयी है. सूचना के बाद जब पुलिस उक्त गांव के एक घर की तलाशी ली, तो उक्त घर से शराब की भरी बोतलें बरामद की गयीं. पुलिस ने उक्त कमरे से 32 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस घर से पुलिस ने शराब बरामद की है, वह घर किसी सुदामा पासवान नामक व्यक्ति के होने की बात बतायी गयी है. आरोपित पुलिस को देखते ही उक्त स्थान से फरार हो गया. जब्त सभी शराब झारखंड से मंगायी गयी थी. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है. इतनी भारी मात्रा में एक साथ हुई शराब की बरामदगी के बाद पुलिस ने इस मामले में कई और लोगों की संलिप्तता की बात बतायी है.
पुलिस का कहना है कि बरामद शराब होली से पूर्व बेचने को लेकर मंगायी गयी थी. जब्त शराब में 78 शराब की बोतलें 180 एमएल के हैं, जबकि 17 बोतलें 375 एमएल के एवं चार बोतलें 750 एमएल के हैं. जब्त शराब की कीमत हजारों रुपये में बतायी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपित की गिरफ्तारी निकट भविष्य में कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें