नालंदा : तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा, करमापा के नालंदा आगमन पर की गयी तैयारी की समीक्षा नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय में शनिवार को किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमएल श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे
राष्ट्रपति के आगमन पर राजगीर के अजातशत्रु किला मैदान से लेकर इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेटिंग करने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रपति दलाई लामा और सम्मेलन में आये विशिष्ट अतिथियों के सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट है. बताया गया कि राजगीर के अजातशत्रु किला मैदान में अस्थायी हेलीपैड का निर्माण कराया जायेगा, जिस पर राष्ट्रपति और दलाई लामा का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा करेंगे, जबकि समापन राष्ट्रपति के कर कमलों से होना तय है. सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगे. इस समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू का शामिल होना तय है. सम्मेलन के समापन में राष्ट्रपति के अलावे राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सह नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. महेश शर्मा एवं अन्य प्रमुख हस्ती शामिल होंगे. कुलपति श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपति और बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा के आगमन पर राजगीर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. राजगीर के अजातशत्रु किला मैदान में हेलीपैड बनाया जा रहा है. यहां से कन्वेंशन हॉल तक बैरिकेटिंग कराया जायेगा. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि बौद्ध सम्मेलन के मौके पर सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था की गयी है.