बिहारशरीफ : वित्त रहित शिक्षा संयुकत संघर्ष मोरचा द्वारा शनिवार को सोगरा स्कूल के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. विधान मंडल में सीएम द्वारा वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति की बात स्वीकार करते हुए इसे बने रहने देने की बात कहीं गई है. वक्ताओं ने कहा कि नियुक्ति में रोस्टर का पालन नहीं किये जाने एवं इस अनुरुप सरकार पदसृजित कर अपनी ओर से नियुक्ति कर सकती है.
सीएम के इस वक्तव्य के विरोा में वित्त रहित कर्मी आंदोलन में कूद गये हैं. इस आंदोलन के पहले चरण में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया. शिक्षकों ने विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए इंटर परीक्षा 2017 के मूल्यांकन कार्य से अपने को मुक्त रखने का फैसला किया है. 20 मार्च को पटना में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा.