किया करायपरशुराय पीएचसी का दौरा
Advertisement
चिकित्सा पर्यवेक्षक ने लिया तैयारी का जायजा
किया करायपरशुराय पीएचसी का दौरा बिहारशरीफ : जिला लेप्रोसी निवारण विभाग के चिकित्सा पर्यवेक्षक ने करायपरशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीएचसी के कर्मियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा कर रणनीति बनायी. केंद्रीय टीम के नालंदा दौरा के मद्देनजर चिकित्सा पर्यवेक्षक ने कर्मियों के साथ तैयारी बैठक की. […]
बिहारशरीफ : जिला लेप्रोसी निवारण विभाग के चिकित्सा पर्यवेक्षक ने करायपरशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीएचसी के कर्मियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा कर रणनीति बनायी. केंद्रीय टीम के नालंदा दौरा के मद्देनजर चिकित्सा पर्यवेक्षक ने कर्मियों के साथ तैयारी बैठक की. चिकित्सा पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने अस्पताल के पारा मेडिकल वर्कर व अचिकित्सक सहायकों को बैठक में सख्त निर्देश दिया कि टीम के दौरे के मद्देनजर सभी तरह की लेखा पंजियों को अपडेट रखेंगे. पंजी में किसी तरह की त्रुटि नहीं हो. इस बात पर विशेष ध्यान दें.साथ ही मरीजों की ट्रीटमेंट पंजी को भी अपडेट रखें. केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर नालंदा आयेगी. टीम में शामिल अधिकारी करायपरशुराय पीएचसी का भी दौरा करेंगे.
इस दौरान हाल के दिनों में जिस क्षेत्र में इसके मरीज मिले हैं उसे उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं मरीजों के घरों पर जाकर उसकी वर्तमान स्थिति का जायजा लेंगे.टीम में शामिल अधिकारियों में डॉक्टर भी शामिल होंगे जो मरीजों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा सेवा उपलब्ध भी करायेंगे. इस टीम में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार भी साथ में रहेंगे. टीम करायपरशुराय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक कर मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी ले सकते हैं.मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के बारे में भी टीम के अधिकारी टिप्स बतायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement