11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलाई लामा व राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी तेज

राजगीर में 17 से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम राजगीर : बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा व महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के राजगीर आगमन को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम व डीडीसी के साथ गुरुवार को राजगीर पहुंचे. उन्होंने कहा कि 17 मार्च से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम राजगीर में आयोजित किया जाना है, जिसमें […]

राजगीर में 17 से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम

राजगीर : बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा व महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के राजगीर आगमन को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम व डीडीसी के साथ गुरुवार को राजगीर पहुंचे. उन्होंने कहा कि 17 मार्च से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम राजगीर में आयोजित किया जाना है, जिसमें तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा के साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय का आगमन होगा. इस समागम में विभिन्न बौद्ध देशों के लगभग एक हजार डेलिगेट शिरकत करेंगे. यह समागम नव नालंदा महाविहार व केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा आयोजित होगा. जिलाधिकारी ने अजातशत्रु किला मैदान में पूर्व
से बने तीन हेलीपैड को देखा और संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि तीनों हेलीपैड जो क्षतिग्रस्त हो गये हैं उसे पूरी तरह से ठीक-ठाक कर लिया जाय. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हेलीपैड सड़क तक पूरे मार्ग में मोरंग बिछाये साथ ही हेलीपैड के पास पानी का जमाव न हो इसके लिए जरूरी उपाय करें. उन्होंने तीनों हेलीपैड के पास रैंप का निर्माण करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में म्यांमार, जापान, तिब्बत, भूटान, थाईलैंड, कोरिया आदि देशों के कुल एक हजार के लगभग बौद्ध धर्मावलंबी यहां भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि वहीं इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे. मुख्य कार्यक्रम यहां के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा. इस अवसर पर डीडीसी नालंदा कुंदन कुमार, नगर आयुक्त बिहारशरीफ कौशल कुमार, एडीएम नालंदा, डीटीओ नालंदा, डीसीएलआर राजगीर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें