13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को ले हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सौहार्द बिगाड़ने वाले पर होगी कार्रवाई हिलसा/एकंगरसराय. होली पर्व को लेकर बुधवार को हिलसा थाना परिसर में एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. एकंगरसराय थाना में भी शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजय कुमार ने की. हिलसा एसडीओ श्री सिन्हा ने कहा कि हर साल […]

सौहार्द बिगाड़ने वाले पर होगी कार्रवाई
हिलसा/एकंगरसराय. होली पर्व को लेकर बुधवार को हिलसा थाना परिसर में एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. एकंगरसराय थाना में भी शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजय कुमार ने की. हिलसा एसडीओ श्री सिन्हा ने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी सभी लोग मिलजुलकर आपसी भाईचारगी के साथ सौहार्द व शांति माहौल में होली त्योहार मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि होलिका दहन के मद्देनजर लोगों को ध्यान देना है कि होलिका दहन जब करे तो खुले स्थान में करें. आसपास में घर या मकान ना हो एवं बिजली तार के नीचे भी होलिका जलाने का प्रयास ना करें. पूरब से चले आ रहे उक्वारी फेंकने की रिवाज को भी किसी की घर या फसल की खेतों में ना फेंके. ताकि थोड़ी सी लापरवाही तबाही तो मचायेगा ही साथ ही संपत्ति का भी नुकसान होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए इस पर विशेश रूप से ध्यान देना है.
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वाले चाहे जो भी लोग होंगे उसे किसी भी कीमत में छोड़ा नहीं जायेगा. अगर कहीं शराब सेवन करने या बिक्री करने की सूचना मिले तो बेहिचक प्रशासन को दे. बैठक में बीडीओ डा. अजय कुमार, सीओ, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डा. विश्वनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष आरके झा, ओम प्रकाश राही, मुखिया अनिल कुमार, वशिष्ठ प्रसाद, हुमायूं अंसारी, चुन्नू चंद्रवंशी, परवेज आलम, उपेन्द्र कुमार, सतेन्द्र प्रसाद सिन्हा, संजय प्रभाकर, राजकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे.
वहीं एकंगरसराय में पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, सीओ नवलकांत, जदयू अध्यक्ष मनोरमा देवी, प्रमोद सिंह, राम लखन पासवान, ओमकार प्रसाद, मो. जमाल खां, मो. आविद हुसैन, जदयू नेता संतोष प्रसाद, सर्वेश प्रसाद, सतीश प्रसाद, जदयू नेता कांतु पासवान, कौशल कुमार, रंजीत पासवान, अनिल प्रसाद आदि मोजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें