Advertisement
तीन हुए गिरफ्तार,40 हजार जब्त
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने एक कार से हरियाणा निर्मित अंगरेजी शराब की बड़ी खेप जब्त किया है. पुलिस को यह कामयाबी जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव के समीप बुधवार को मिली. प्रेस वार्ता में नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी विदेशी शराब […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने एक कार से हरियाणा निर्मित अंगरेजी शराब की बड़ी खेप जब्त किया है. पुलिस को यह कामयाबी जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कटौना गांव के समीप बुधवार को मिली. प्रेस वार्ता में नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को एंबेसेडर कार पर लोड कर कटौना गांव के रास्ते कही भेजी जा रही है.
सूचना के तत्काल बाद गिरियक सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. पुलिस ने उक्त कार में रखे रॉयल स्टैग के कुल 232 भरी बोतलें बरामद की. पुलिस ने दानी महतो के पॉकेट से 40 हजार नकद व विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है. कार पर सवार तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में कतरीसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार की भूमिका अहम रही. एसपी ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार लोगों में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी गांव निवासी नरेश महतो के पुत्र दानी महतो,नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के गगन दिवान मुहल्ला निवासी मो असलम के पुत्र मो.अनवर व गगन मुहल्ला निवासी मो.अनीस मियां के पुत्र मो.आलम शामिल है.दानी महतो के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस ने जिले के लोहराजपुर गांव के पास एक पुलिया के नीचे से 232 बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद किया है. एसपी ने बताया कि जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित है. एसपी ने बताया कि इस हिसाब से कुल 412 बोतलें जब्त की गयी.
पुलिस इस संबंध में गिरफ्तार अारोपितों से विशेष पूछताछ कर रही है. होली को लेकर नालंदा पुलिस की ओर से शराब की बरामदगी व इसके निर्माण पर कड़ी नजर रखी जा रही है.इसके लिए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है.प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि शराब की बरामदगी को लेकर पुलिस को हाइवे पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.छापेमारी में कतरीसराय थाने के सहायक दारोगा प्रेमलाल यादव,विजय कुमार सिंह व दिलीप कुमार शामिल थे.
इस्लामपुर. गुप्त सूचना के आधार पर इस्लामपुर थाना पुलिस ने बुधवार को 1575 एमएल विदेशी शराब छापेमारी कर बरामद किया. पुलिस ने इस्लामपुर नगर के गौरव नगर मोहल्ला के सहज वसुधा केंद्र के समीप कामता सिंह के मकान से बरामद किया. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement