33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतीसगढ़ पहुंचा नालंदा मॉडल चेक डैम

बिहारशरीफ : नालंदा मॉडल चेक डैम छतीसगढ़ पहुंच गया है. इस मॉडल को छतीसगढ़ में कार्यरत आइएएस अधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रितेश अग्रवाल ने इसे अपनाने की पहल की है. इसी को लेकर इस मॉडल की मांग की गयी है. मॉडल को देखने के बाद वहां के ग्रामीण विकास के सभी अधिकारियों के बीच […]

बिहारशरीफ : नालंदा मॉडल चेक डैम छतीसगढ़ पहुंच गया है. इस मॉडल को छतीसगढ़ में कार्यरत आइएएस अधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रितेश अग्रवाल ने इसे अपनाने की पहल की है. इसी को लेकर इस मॉडल की मांग की गयी है.

मॉडल को देखने के बाद वहां के ग्रामीण विकास के सभी अधिकारियों के बीच प्रेजेंटेशन दिया गया है. वहां के अधिकारी ने बताया कि जल संकट से बचाने के लिए बेहतर स्कीम है. खासकर बस्तर ऐसा जिला है जहां इसकी उपयोगिता बेहद होगी. उन्होंने बताया कि पानी को बचाने के लिए इस तकनीक को अपनाया जायेगा. जरूरत हुआ तो नालंदा की टीम को भी बुलाकर तकनीकि जानकारी ली जायेगी.
नालंदा ने बारिश के पानी को संचय करने के लिए चेक डैम बनाया है. जिले के 16 स्थानों पर चेक डैम कार्यरत है. इसमें से एक दर्जन चेक डैम में अभी पानी मौजूद है. चेक डैम व आहर पइन में मौजूद पानी से खेतों का पटवन के साथ ही मछली पालन भी लोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें