33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम ने स्टेशन का लिया जायजा

राजगीर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन राजगीर (नालंदा) : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गयन रविवार को राजगीर पहुंचे. उन्होंने राजगीर रेलवे स्टेशन के पैलन रूम प्लेटफार्म सहित स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को जायजा लिया. इसके बाद प्रबंधक को कई दिशा निर्देश भी दिये. स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं […]

राजगीर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

राजगीर (नालंदा) : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गयन रविवार को राजगीर पहुंचे. उन्होंने राजगीर रेलवे स्टेशन के पैलन रूम प्लेटफार्म सहित स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को जायजा लिया. इसके बाद प्रबंधक को कई दिशा निर्देश भी दिये. स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं के अभाव पर उन्होंने कहा कि स्टेशन के आय के अनुसार ही स्टेशनों में यात्री के लिए सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आय के आधार पर ही स्टेशनों का ग्रेडेसन एबीसीडी के रूप में होता है.
जिस स्टेशन की जितनी आय होती है. उस स्टेशन में उतने ही ज्यादा यात्री सुविधाएं उपलब्ध होती है. बताया जाता है कि राजगीर रेलवे स्टेशन आय के आधार पर सी श्रेणी में आता है. महाप्रबंधक ने कहा कि वैसे हर छोटे स्टेशन पर भी यात्रियों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करना रेलवे की जिम्मेवारी है. जिसे ध्यान में रखकर हर स्टेशन पर पेयजल व शौचालय, यात्री शेड, बैठने आदि की व्यवस्था की गयी है और जहां कुछ कमी है वैसे स्टेशनों को चिन्हित किया जायेगा. रेलवे स्टेशन राजगीर पर पे एंड यूज शौचालय बन कर तैयार हो गया है. लेकिन अब तक चालू नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका टेंडर का प्रक्रिया चल रहा है.
उन्होंने रेलवे स्टेशन राजगीर पर डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजगीर बख्तियारपुर और तिलैया मानपुर रेलवे लाइन का इलेक्ट्रीफिकेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. जिस शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. फिर इस रूट पर भी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ने लगेगी. श्री गयन ने अपने परिवार संग राजगीर के रोपवे से हवा से सैर करते हुए विश्व शांति स्तूप पर भी गये. वहां शांति स्तूप के दर्शन के बाद राजगीर पहाड़ व जंगलों के शांत और मनोरम दृश्य को देखा फिर वहां से पावापुरी जल मंदिर भी गये. जहां पूजन नमन किया गया. इस अवसर पर यातायात निरीक्षक मंतोष कुमार मिश्रा, स्टेशन प्रबंधक बीरेंद्र पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.
वित्तीय वर्ष 2015-16 में 10 करोड़ की हुई आय : अनारक्षित टिकट से आय कुल आय 7 करोड़ 69 लाख 7 हजार 477 रुपये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें