बिहारशरीफ : राज्यस्तरीय शिक्षा दिवस समरोह में जिले के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया. जिले की ग्रुप में शामिल मध्य विद्यालय कुतलुपुर बेन के छात्र राजू कुमार की कविता को पूरे सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
Advertisement
कविता लेखन में राजू अव्वल
बिहारशरीफ : राज्यस्तरीय शिक्षा दिवस समरोह में जिले के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया. जिले की ग्रुप में शामिल मध्य विद्यालय कुतलुपुर बेन के छात्र राजू कुमार की कविता को पूरे सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. टीएलएम प्रदर्शनी, पेंटिंग, क्विज, क्राफ्ट आदि प्रतियोगिताओं में भी जिले का श्रेष्ट प्रदर्शन […]
टीएलएम प्रदर्शनी, पेंटिंग, क्विज, क्राफ्ट आदि प्रतियोगिताओं में भी जिले का श्रेष्ट प्रदर्शन रहा. ओडीएल प्रभारी अखिलेश्वर प्रसाद द्वारा जिले के प्रतिभागियों की सुझ बुझ की काफी तरीफ की. इस संबंध में डायट नूरसराय की प्राचार्या डा. रश्मि प्रभा ने बताया कि शिक्षा दिवस समारोह में सर्वशिक्षा अभियान नालंदा व डायट नालंदा के विद्यार्थी संयुक्त रूप से शिामल हुए थे. जिले की ग्रुप का नेतृत्व सर्वशिक्षा अभियान के मीडिया प्रभारी जयंत आचार्या ने किया.
समारोह में डायट द्वारा प्रकाशित आत्मबोध 2015-16 एवं नूर नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया. जिले के ग्रुप में शिक्षक प्रशांत प्रियदर्शी, राजीव कुमार सुमन, अभिनव कुमार, उपेन्द्र कुमार, बीरेन्द्र प्रसाद, धर्मशिला कुमारी, विमल, अजीत कुमार कौशिक, अखिलेश प्रसाद सिंह, कुमार नीरज, नृरुप कुमार निष्ठा, रंजन कुमार सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल थे. समारोह का आयोजन एएन सिन्हा इंस्टिच्यूट पटना में किया गया था.
इसमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी आरती रानी, इंस्टीच्यूट के सोशल साइंस के निदेशक प्रो. सुनील राय व डायट की व्याख्याता गीता कुमारी ने शिरकत समारोह में बेहतर प्रदर्शन पर मिली प्रशंसा से जिले के छात्र छात्राओं में भारी खुशी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement