बिहारशरीफ/चंडी (नालंदा) : बिहारशरीफ-दनियावां मार्ग पर सोमवार की सुबह सामने से आ रहे पिकअप वैन से बाइक टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना गोखुलपुर-खरजम्मा के पास हुई. मृतक की पहचान हरिओम कुमार व मनीष कुमार के रूप में की गयी है. चंडी थाने के केवई […]
बिहारशरीफ/चंडी (नालंदा) : बिहारशरीफ-दनियावां मार्ग पर सोमवार की सुबह सामने से आ रहे पिकअप वैन से बाइक टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना गोखुलपुर-खरजम्मा के पास हुई. मृतक की पहचान हरिओम कुमार व मनीष कुमार के रूप में की गयी है. चंडी थाने के केवई गांव निवासी संतोष कुमार का पुत्र हरिओम कुमार चंडी के लालगंज स्थित अपने मकान में दादा के साथ रह कर पढ़ाई करता था.
वह कक्षा 10 का छात्र था. सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिओम अपने घर में रखी फूफा की बाइक लेकर लालगंज के घर से निकला था. वहां से उसने अपने दोस्त नौवीं कक्षा के भगवानपुर निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र मनीष को साथ लिया. दोनों ने बाइक से बढ़ौना पेट्रोल पंप पर
पिकअप वैन से…
जाकर बाइक में पेट्रोल भरायी. वहां से चंडी लौटने के क्रम में गोखुलपुर खरजम्मा गांव के पास ट्रैक्टर चालक द्वारा चमका दिये जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रहे माल लदे पिकअप वैन से टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार छात्र हरिओम व मनीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बीच सड़क पर हुए हादसे के कारण करीब पौने घंटे के लिए सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गयी. देखने वालों की सड़क पर भीड़ लग गयी. घटना की सूचना मिलने पर चंडी पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर जमा लोगों को हटाया गया. पुलिस ने
शव का सदर अस्पताल बिहारशरीफ में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. चंडी के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार छात्र हेलमेट पहने हुए नहीं थे. नाबालिग होने के कारण उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. माता-पिता को जानकारी दिये बगैर दोनों छात्र तेजी से बाइक चला रहे थे. हरिओम अपने माता-पिता की अकेली संतान था. अपने लाडले की मौत से हरिओम की मां ममता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. लालगंज गांव में मातम पसरा हुआ है. यही हाल मनीष के घर भगवानपुर का भी है.
ट्रैक्टर के चकमा
देने से हुआ हादसा
हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ से लगी जाम.