पहल. पर्यटन स्थल पर छायी हरियाली, माइक्रोवाटर समेत कई कार्य हुए
Advertisement
रत्नगिरि पहाड़ी हुई मनोरम
पहल. पर्यटन स्थल पर छायी हरियाली, माइक्रोवाटर समेत कई कार्य हुए पर्यटक आकर्षित होने लगेंगे. पर्यटकों की सुविधा व आकर्षित करने के लिए रत्नगिरि पहाड़ी पर वन विभाग की ओर से माइक्रोवाटर शेड ट्रीटमेंट का कार्य कराया गया. साथ ही, 57 नाला का निर्माण किया जा रहा है. वन विभाग ने इस महत्वकांक्षी परियोजना को […]
पर्यटक आकर्षित होने लगेंगे. पर्यटकों की सुविधा व आकर्षित करने के लिए रत्नगिरि पहाड़ी पर वन विभाग की ओर से माइक्रोवाटर शेड ट्रीटमेंट का कार्य कराया गया. साथ ही, 57 नाला का निर्माण किया जा रहा है. वन विभाग ने इस महत्वकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतार कर पर्यटकों को आकर्षित करने का काम किया है.
बिहारशरीफ : पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर की पंच पहाड़ियाें पर विकास कार्य होने से राजगीर के रत्नगिरि पहाड़ी का दृश्य पूरी तरह से मनोरम हो गया. पर्यटक स्थल पर स्थित पंच पहाड़ियों पर विभाग के प्रयास से हरियाली छा गयी. पर्यटक आकर्षित होने लगेंगे.
पर्यटकों की सुविधा व आकर्षित करने के लिए रत्नगिरि पहाड़ी पर वन विभाग की ओर से माइक्रोवाटर शेड ट्रीटमेंट का कार्य कराया गया. साथ ही, 57 नाला का निर्माण किया जा रहा है. वन विभाग ने इस महत्वकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतार कर पर्यटकों को आकर्षित करने का काम किया है. सरकार की योजना है कि देशी व विदेशी पर्यटक जब यहां पहुंचे तो इस मनोरम स्थल को देखकर प्रसन्नचित हो जाएं. वन विभाग ने इसी उद्देश्य से रत्नगिरी पहाड़ी पर वित्तीय वर्ष 2016 17 में एलबीएस,एसडीएस और डब्लूएसएस के निर्माण कार्य होंगे. कुल 155 संरचना संबंधित कार्यों को मूर्तरूप दिया गया. इसके अलावा रत्नगिरी पहाड़ी पर ही आरआईपीएस,डब्लूएचएस का निर्माण के कुल 114 संरचना कार्य कराये गये. नालंदा वन प्रमंडल अंतर्गत राजगीर स्थित पंच पहाड़ियों के हिल रिस्टोरेशन कार्य वित्तीय वर्ष 201617 में राजगीर के उदयगिरी पहाड़ी पर माइक्रोवाटर शेड ट्रीटमेंट कार्य हुए. उदयगिरी पर माइक्रोवाटर शेड ट्रीटमेंट कार्य 24 नालों में डब्लूएसएस के निर्माण के कुल 10 संरचना एवं अन्य संबंधित कार्य होंगे. उक्त कार्यों पर 197.910 लाख की लागत आयी.
वन्य प्राणी संरक्षण को भी विकसित करने का काम इन दिनों किया जा रहा है. राजगीर स्थित जयप्रकाश उद्यान का सौंदर्यीकरण का कार्य वन प्रमंडल की ओर से तेजी से किया जा रहा है.
उद्यान आकर्षित हो इसके लिए कई विकास कार्य कराये जा रहे हैं. सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर है. विभाग की कार्ययोजना के मुताबिक सौंदर्यीकरण किये जा रहे है. सौंदरीकरण का काम पूर्णत: अग्रसर है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पहाड़ी को हरियाली बनाने के लिए कई कार्य कराये गये हैं. पानी की उपलब्धता सुनिश्चित के लिए भी काम किये गये हैं. नालों का निर्माण कार्य करीब पूरा हो चुका है. जयप्रकाश उद्यान को आकर्षित करने के लिए परिसर में पाम लगाये जाएंगे. करीब पांच लाख की लागत से पाम की खरीदारी हैदराबाद से की जा रही है.
रणवीर सिंह ,वन प्रमंडल पदाधिकारी,नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement