लैपटॉप, मोबाइल, रिचार्ज कूपन के अलावे 20 हजार नगद ले उड़े चोर
Advertisement
मोबाइल दुकान का शटर तोड़ हजारों की चोरी, मामला दर्ज
लैपटॉप, मोबाइल, रिचार्ज कूपन के अलावे 20 हजार नगद ले उड़े चोर डियावां ऑटो स्टैंड की घटना करायपरशुराय : स्थानीय थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर मंगलवार की रात में चोरों ने बीस हजार रुपया नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर […]
डियावां ऑटो स्टैंड की घटना
करायपरशुराय : स्थानीय थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर मंगलवार की रात में चोरों ने बीस हजार रुपया नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना से संबंधित दुकान संचालक ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डियावां-पमेड़ी मुख्य मार्ग में डियावां टेंपो स्टैंड के पास स्थित हरिओम मोबाइल सेंटर नामक दुकान का बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़ कर दुकान में रखे बीस हजार रुपये नगद के अलावा मोबाइल रिचार्ज कूपन,लैपटॉप समेत अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गया. बताया जाता है कि दुकानदार प्रतिदिन की तरह मंगलवार की शाम को भी दुकान बंद कर घर चला गया था. जब बुधवार की सुबह दुकान संचालक गुड्डू कुमार दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ है.
देखते ही देखते उन्होंने दुकान में चोरी होने की संदेह करने लगे जब शटर खोल कर देखा तो दुकान में रखे कीमती सामान मोबाइल रिचार्ज कूपन, बैटरी, लैपटॉप आदि सामान गायब था एसं कुछ सामान तितर-बितर स्थिति में बिखरा हुआ था. दुकान में सामान लाने के लिए गल्ला में रखे 20 हजार रुपया गल्ला समेत गायब देखा. दुकान संचालक गुड्डू कुमार ने घटना की सूचना करायपरशुराय थाना को दिया,
जहां पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की व कुछ दूरी तक सामानों की खोजबीन की. इस दौरान दुकान से गायब हुए रुपया रखने वाला बक्सा घटना स्थल से कुछ दूरी पर तोड़ कर फेंका हुआ था व उसमे रखा पैसा गायब था. इस संबंध में दुकान संचालक द्वारा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement