29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख 28 हजार हेक्टेयर में होगी धान की खेती

बिहारशरीफ : जिले में चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख, 28 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसल के तहत धान की खेती की जायेगी. खरीफ फसल की खेती करने के लिए जिला कृषि विभाग ने प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. लक्ष्य के मुताबिक खरीफ फसल की खेती की जायेगी. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए […]

बिहारशरीफ : जिले में चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख, 28 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसल के तहत धान की खेती की जायेगी. खरीफ फसल की खेती करने के लिए जिला कृषि विभाग ने प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. लक्ष्य के मुताबिक खरीफ फसल की खेती की जायेगी.

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला कृषि विभाग ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके. लक्ष्य के मुताबिक खेती करने के लिए विभाग ने किसानों को उत्तम क्वालिटी के धान का बीज उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है. सरकार से बीज प्राप्त हो जाने के बाद किसानों के बीच बीज उपलब्ध कराया जायेगा.

खेतों में बिचड़े बोने का भी लक्ष्य तय : जिले में एक लाख, 28 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती करने के लिए 12 हजार, आठ सौ हेक्टेयर भूमि में किसान धान के बिचड़े डालेंगे. अमूमन तौर पर किसान खेतों में रोहिणी नक्षत्र से धान के बिचड़े डालने का काम शुरू कर देते हैं. बिचड़े डालने का काम आर्द्रा नक्षत्र तक किसान करते हैं. इसके बाद बिचड़े तैयार हो जाने पर बिचड़े की रोपाई करते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि खरीफ फसल की खेती करने के लिए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है.
छह हजार हेक्टेयर भूमि में होगी मक्के की खेती : इस बार जिले में छह हजार हेक्टेयर भूमि में मक्के की खेती की जायेगी. इसके अलावा 25 हेक्टेयर में मडुआ, 25 सौ हेक्टेयर में अरहर, 500 सौ हेक्टेयर में मूंग ,साढ़े छह सौ हेक्टेयर में मूंगफली, 200 सौ हेक्टेयर में तील व दो सौ हेक्टेयर में ही सूर्यमुखी की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
19 मई को होगी कार्यशाला : जिला योजना मूल्यांकन पदाधिकारी जीवन ने बताया कि खरीफ फसल के लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से व लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए 19 मई को जिला कृषि विभाग की कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इस कार्यशाला में जिले के जिलास्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे. इस कार्यशाला में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी,बैंक के अधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी भाग लेंगे.
साथ ही बीएओ,आत्मा अध्यक्षों, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक भाग लेंगे. कृषि वैज्ञानिक प्रशिक्षण देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें