13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश ने राजगीर जाने के क्रम में निर्माणाधीन एनएच- 30ए तथा एसएच-78 का किया निरीक्षण

पटना :बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु राजगीर जाने के क्रम में आज एनएच-30ए एवं एसएच-78 बिहटा-सरमेरा और नूरसराय-सिलाव, सालेपुर से तेलमर होते हुए फोर लेन तक सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरनौसा के उत्तर-पूरब की ओर […]

पटना :बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु राजगीर जाने के क्रम में आज एनएच-30ए एवं एसएच-78 बिहटा-सरमेरा और नूरसराय-सिलाव, सालेपुर से तेलमर होते हुए फोर लेन तक सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरनौसा के उत्तर-पूरब की ओर से बाइपास का निर्माण किया जाये. साथ ही चंडी में एनएच-30ए और एसएच-78 के जंक्शन पर जैतीपुर मोड़ के पास अंडरपास बनाया जाये ताकि लोगों को सड़क पार करने में सुविधा हो एवं होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

नूरसराय से सिलाव पथ को दस मीटर चौड़ा बनाया जाना है. यह 75 किलोमीटर लंबी सड़क है. इससे पटना से राजगीर जाने की दूरी मात्र 85 किलोमीटर रह जायेगी. इसके बन जाने के बाद पटना एयरपोर्ट से राजगीरडेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा. निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, परिवहन सचिव सह बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह आयुक्त पटना प्रमंडल संजय अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel