सिलाव (नालंदा) : सोमवार की सुबह नालंदा थाना क्षेत्र के कपटिया गांव में एक महिला जो चार माह के बच्चे की मां थी, जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि कपटिया निवासी निरंजन राउत से उसकी शादी लगभग चार वर्ष पूर्व रहुई थाने के मादाचक में हुआ था. शादी के बाद से ही निरंजन राउत अपने माता बिंदा देवी एवं सभी भाइयों से अलग रहने लगा था.
Advertisement
सिलाव में जबरन ससुराल पहुंचाने पर बेटी ने जहर खाकर की आत्महत्या
सिलाव (नालंदा) : सोमवार की सुबह नालंदा थाना क्षेत्र के कपटिया गांव में एक महिला जो चार माह के बच्चे की मां थी, जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि कपटिया निवासी निरंजन राउत से उसकी शादी लगभग चार वर्ष पूर्व रहुई थाने के मादाचक में हुआ था. शादी के बाद से ही […]
बताया जाता है कि मृतक के पति दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी करता है. पत्नी रूबी देवी अपने मायके मादाचक में ही माता-पिता के साथ रहती थी. अचानक मृतक के पिता विनोद राउत अपनी बेटी को रविवार की शाम कपटिया छोड़कर चला गया था.
रूबी देवी यहां आने पर काफी तनाव में भी थी. शायद नैहर के परिजन से कुछ बातों को लेकर कहासुनी हुई थी. ससुराल में पति की गैरमौजूदगी में घर में मात्र बूढ़ी सास बिंदा देवी थी. सास ने बताया कि आने के बाद उसने कुछ भी नहीं बताया और रात में अपने चार माह के बच्चे के साथ गुमसुम सो गयी.
लेकिन, सुबह अचानक अपने पास रखा सल्फास की गोली खा ली, जिससे उसकी मौत हो गया. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी ससुराल वालों ने दी है. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया कि मृतका रूबी देवी के पति भी यहां नहीं रहता है.
इस कारण मृतका के नैहर के परिवार को भी सूचना दी गयी, लेकिन वे लोग शव को लेने से इन्कार कर दिये. इस कारण पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका की सास बिंदा देवी को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका के माता-पिता के द्वारा कोई भी आवेदन नहीं मिला है. मृतका की सास के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement