17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”2020 तक सभी घरों को बिजली”

राजगीर : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय राजगीर में रबी महाअभियान सह महोत्सव का उद्घाटन किया. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सूबे की सरकार किसानों को अनुदानित दर पर खेती के औजार, खाद व बीज देने का काम कर रही है. वहीं किसानों को नयी तकनीक की जानकारी देने […]

राजगीर : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय राजगीर में रबी महाअभियान सह महोत्सव का उद्घाटन किया. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सूबे की सरकार किसानों को अनुदानित दर पर खेती के औजार, खाद व बीज देने का काम कर रही है.
वहीं किसानों को नयी तकनीक की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण देने का काम कर रही है. सूबे के मुख्यमंत्री ने किसानों के विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाया और उस पर काम चल रहा है.
किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. 2020 तक सभी खेतों तक और 2018 तक सभी घरों तक बिजली पहुंच जायेगी. कुमार ने कहा कि अपने घर व आसपास के इलाका को स्वच्छ रखें. बाहर व खुले में शौच न करें. इससे काफी गंदगी होती है.
बने हुए शौचालय का उपयोग करें. कुमार ने कहा कि गांव के लोगों को योजनाओं की जानकारी उतनी नहीं मिल पाती है. इसके लिए गांव के प्रतिनिधि को गांव में गोष्ठी करनी चाहिए. जिसमें प्रखंड के कृषि पदाधिकारी से लेकर अन्य कृषि समन्वयक और सलाहकार जायें और उन्हें खेती के बेहतरी के बारे में बतायें. मनरेगा के तहत किसानों को रोजगार के अवसर मुहैया करवायी जा रही है.
इसके तहत जानवर पालने के लिए नि:शुल्क शेड बनाया जा रहा है. बकरी पालन, मुर्गी पालन के लिए नि:शुल्क शेड बनाने की योजना है. इस मौके पर बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ उमेश पर्वत, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नेता अजीत कुमार वर्मा, संतोष प्रसाद, भूषण कुमार, किसान अरुण कुमार, श्याम नारायण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें