Advertisement
बिंद समाज में मजबूती लाने को लेकर बैठक
हरनौत : रविवार को गोनावां रोड स्थित डॉ. रामजतन प्रसाद के आवास पर बिंद समाज की बैठक की गयी. जिसमें बिंद समाज को सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से जीवन यापन कर रहे लोगों को पिछड़ेपन की चर्चा की गयी. बैठक के दौरान छोटे लाल चौहान ने कहा कि समाज को ऊपर उठाने के लिए […]
हरनौत : रविवार को गोनावां रोड स्थित डॉ. रामजतन प्रसाद के आवास पर बिंद समाज की बैठक की गयी. जिसमें बिंद समाज को सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से जीवन यापन कर रहे लोगों को पिछड़ेपन की चर्चा की गयी. बैठक के दौरान छोटे लाल चौहान ने कहा कि समाज को ऊपर उठाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा.
युवाओं को प्रशिक्षण देकर गांव में कार्य करने के लिए प्रेरित करना होगा. ताकि वे लोगों सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से मजबूत बना सकें. वहीं डॉ रामजतन प्रसाद व प्रहलाद चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि सबसे पहले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए ठोस रणनीति की आवश्यकता है. सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक सही ढंग से पहुंचाया जाये.
उन्होंने कहा कि लोगों को डॉ भीमराव अांबेडकर के मूलमंत्रों पर चलने की आवश्यकता है. बैठक में अशोक बिंद, लीला बिंद, छोटे बिंद, दानी बिंद, अनिल कुमार, सोनू चौहान, सत्यजीत जी, अर्जुन प्रसाद, रामप्रित चौहान, रामबली बिंद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement