Advertisement
रफ्तार ने ली एक की जान
हादसे में महिला सहित तीन जख्मी बेन. टेंपो के पलटने से उसपर सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के महाबिगहा मोड़ के पास रविवार को घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों […]
हादसे में महिला सहित तीन जख्मी
बेन. टेंपो के पलटने से उसपर सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के महाबिगहा मोड़ के पास रविवार को घटी.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी 60 वर्षीय अशोक राम के रूप में पुलिस ने की है. इस सड़क हादसे में मृतक की पत्नी लालती देवी को गंभीर चोट आयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अशोक राम रविवार को अपनी पत्नी के साथ टेंपो पर सवार होकर बाजार जा रहे थे.
टेंपो पर पूर्व से दो और लोग सवार थे. टेंपो की गति सामान्य से काफी अधिक थी. टेंपो पर सवार लोगों द्वारा टेंपो चालक को बार-बार गति कम करने की बात कही जा रही थी. बावजूद इसके टेंपो चालक तेज आवाज में फिल्मी गीत सुनते हुए टेंपो को काफी तेज चला रहा था. टेंपो ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंचा कि एक जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. टेंपो सड़क पर पलटते ही करीब 50 मीटर तक सड़क पर ही घसीटता रहा. इस घटना में टेंपो का आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
टेंपो के पलटने के दौरान हुई तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे सभी पांचों को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बेन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा सभी को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना के बाद टेंपो का चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस द्वारा इस घटना में टेंपो चालक की घोर लापरवाही को एक कारण मानते हुए उसके खिलाफ कांड दर्ज किया है. शव को पुलिस अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement