23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: रूटों का किया गया निर्धारण, शहर के सात स्थानों पर बनाये गये ड्राॅप गेट

बिहारशरीफ. 15 अक्तूबर को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ ने यातायात व्यवस्था संबंधी निर्देश जारी किया है. बिहारशरीफ शहर स्थित पचासा मोड़ ,17 नंबर चौराहा, कारगिल बस स्टैंड के पहले दक्षिण तरफ, रहुई […]

बिहारशरीफ. 15 अक्तूबर को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ ने यातायात व्यवस्था संबंधी निर्देश जारी किया है. बिहारशरीफ शहर स्थित पचासा मोड़ ,17 नंबर चौराहा, कारगिल बस स्टैंड के पहले दक्षिण तरफ, रहुई पी सी पी कॉलेज के पास, बरबीघा बस स्टैंड, एवं मामू भगिना मोड़ के पास ड्राॅप गेट लगाया जायेगा.
सभी ड्राॅप गेट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सदर बीडीओ को निर्देश दिया है गया है कि इन सभी जगहों पर 14 अक्तूबर तक ड्राॅप गेट बनवाना लें. मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों से कहा गया है कि वह सुबह सात बजे इन गेटों पर उपस्थित हो जाये. किसी भी प्रकार का व्यावसायिक वाहन सुबह सात बजे के बाद इन मार्गों से शहर में प्रवेश नहीं करें. परीक्षार्थी व अभिभावकों के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास वाहन पार्किंग वाहन से आने वाले परीक्षार्थी एवं अभिभावकों के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
वहां भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.नेशनल हाई स्कूल सेखाना, सदर ए आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल आरपीएस स्कूल कचहरी रोड तथा सोगरा उच्च विद्यालय में होगी उनके लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था स्थल सोगरा हाई स्कूल में की गयी है.नालंदा कॉलेज व नालंदा कॉलेजिएट के परीक्षार्थी बिहार थाना परिसर में वाहन पार्किंग करेंगे. आवासीय मॉडल स्कूल भैसासुर तथा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज के परीक्षार्थी अपने वाहन की पार्किंग कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज के पास सड़क किनारे करेंगे.एसएस बालिका उच्च विद्यालय में आने वाले परीक्षार्थी डीआरडीए कार्यालय जाने वाले पथ में वाहन की पार्किंग करेंगे. आदर्श हाइस्कूल व अल्लामा इकबाल कॉलेज के परीक्षार्थी का वाहन पार्किंग बरबीघा बस स्टैंड परिसर होगा.
केएसटी कॉलेज के परीक्षार्थी नूरसराय बिहारशरीफ बाईपास के पास 17 नंबर मोड़ के समीप चिह्नित स्थल पर वाहन की पार्किंग करेंगे. किसान कॉलेज सोहसराय एवं पी एल साहू के परीक्षार्थी वहीं कालेज के पास रोड किनारे चिह्नित जगह पर सही तरीके से व्यवस्थित कर वाहन पार्किंग करेंगे.सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के परीक्षार्थियों के लिये वाहन पार्किंग का स्थल मनीराम बाबा परिसर बनाया गया है. उच्च विद्यालय बड़ी पहाड़ी जाने वाले परीक्षार्थी श्रम कल्याण में अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे.

कॅरियर पब्लिक स्कूल रांची रोड के परीक्षार्थियों के वाहन का पार्किंग स्थल सरकारी बस स्टैंड में तथा केंब्रिज स्कूल पहड़पूरा के परीक्षार्थियों का पार्किंग स्थल स्कूल के बाहर सड़क किनारे निर्धारित जगह पर करेंगे. पीसीपी कॉलेज रहुई रोड के परीक्षार्थी का वाहन पार्किंग स्थल रहुई का नवनिर्मित बस स्टैंड होगा. साथ ही देवशरण महिला इवनिंग कॉलेज को सराय के परीक्षार्थियों का वाहन पार्किंग स्थल सड़क के किनारे पार्किंग जोन में होगा.

आरपीएस स्कूल मकनपुर के परीक्षार्थियों का पार्किंग स्थल स्कूल परिसर में तथा सदानंद कॉलेज के परीक्षार्थियों का वाहन पार्किंग स्थल चिन्हित जगह पर रोड किनारे होगा. सोगरा कॉलेज के परीक्षार्थी अपने वाहन की पार्किंग कारगिल बस स्टैंड परिसर में करेंगे. जाम की समस्या नहीं हो इसके लिये देवी सराय मोड़, सोह सराय मोड़, एतवारी बाजार मोड़, सदरे आलम स्कूल मोड़, कलेक्ट्रेट के पास, अंबेर चौक ,रहुई मोड़, खंदक सिविल कोर्ट मोड़, बाजार समिति गेट, मछली मार्केट ,सदर अस्पताल, भरावपर मोड ,भैंसासुर मोड़, सरकारी बस स्टैंड के पास ,मछली मार्केट नाला मोड़, लहरी थाना गेट, पल पर चौक, महिला कॉलेज मोड, रेलवे गुमटी बाईपास से लहरी थाना आने वाली सड़क सभी जगहों पर पुलिस व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कहा गया कि परीक्षा समाप्ति उपरांत जब सभी वाहन निकल जाये उसके बाद ही अपना प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें