बिहारशरीफ. एक फ्राड ने एक वृद्ध का एटीएम धोखे से लेकर खाते से 20 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बसार बिगहा में शुक्रवार की संध्या घटी. पैसे खाते से उड़ाये जाने की जानकारी के बाद वृद्ध सोहसराय थाने पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि करूणाबाग मोहल्ला निवासी ब्रहम्देव प्रसाद ने बताया कि वह बाजार के एक एटीएम से रूपये निकलाने गये थे.पैसे नहीं निकलने की स्थिति में वहां मौजूद एक लड़का पैसे निकालने की बात कह हमारा एटीएम कार्ड हमसे बदल लिया.
इसके बदले उसने एक नकली एटीएम कार्ड हमें दे दिये.धोखे जानकारी तब मिली जब मोबाइल पर खाते से 20 हजार रूपये निकाल लिये की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिली.थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.