सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करें
Advertisement
अफवाह पर नहीं दें ध्यान चोटी कटने की बात झूठी
सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करें बिहारशरीफ : राजस्थान से शुरू हुआ चोटियां कटने का सिलसिला अब हरियाणा से होते हुए अचानक अस्थावां पहुंच गया है. हालांकि चोटी कटने की यह पहली घटना बतायी जा रही है. पुलिस इस मामले पूरी तरह झूठ बता रही है. इस तरह की घटना के होने के बावजूद […]
बिहारशरीफ : राजस्थान से शुरू हुआ चोटियां कटने का सिलसिला अब हरियाणा से होते हुए अचानक अस्थावां पहुंच गया है. हालांकि चोटी कटने की यह पहली घटना बतायी जा रही है. पुलिस इस मामले पूरी तरह झूठ बता रही है. इस तरह की घटना के होने के बावजूद अब तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिर वो कौन है जिसने यह काम किया़ खबरों के अनुसार अस्थावां के तरवन्नी गांव में रात में सो रही एक महिला के बाद कट गये.घटना के बाद पूरे गांव में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया.
परिजन जादू-टोना मान कर महिला को तांत्रिक के पास लेकर चले गये. बताया जाता है कि गांव निवासी रामपदारथ पासवान की पत्नी शैला देवी घर के बाहर दालान में लगे खाट पर सो रही थी.अचानक देर रात महिला शोर मचाने लगी. पति के अनुसार उसकी पत्नी को करेंट का अहसास हुआ था. इसी दौरान उसके बाल कट कर खाट के नीचे गिर गये. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अस्थावां थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने इसे कोरा अफवाह बताया. थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को इस तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा है कि अगर कोई इस तरह की बात की जानकारी दे तो उसकी सूचना थाना पुलिस को अवश्य दें.
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
इन दिनों पूरे देश में चुटिया कटने की बात सोशल मीडिया पर यह मामला बड़ी तेजी से छाया हुआ है.अफवाहें भी जोरों पर है. देश के विभिन्न स्थानों से सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरों को पोस्ट किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement