बैंक से लेकर निकला था रुपये बदमाशों ने मारा पत्थर
Advertisement
रेलवे कर्मी से 70 हजार लूटे
बैंक से लेकर निकला था रुपये बदमाशों ने मारा पत्थर एकंगरसराय : एक रेलवे कर्मचारी की आंख पर पत्थर मार कर बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूट लिये. वारदात में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. […]
एकंगरसराय : एक रेलवे कर्मचारी की आंख पर पत्थर मार कर बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूट लिये. वारदात में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. आंख पर पत्थर मार कर लूटपाट की यह घटना थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव के पास घटी. बताया जाता है कि जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के कुकुरबर गांव निवासी व पेशे से रेलवे कर्मी मनोज प्रसाद सिंह मंगलवार की दोपहर स्थानीय एसबीआइ से 70 हजार रुपये की निकासी की. बैंक से बाहर आने के बाद वहां मौजूद दो लड़कों ने उन्हें अपने झांसे में लेकर मिल्कीपर गांव के एक खंधे के पास ले आये.
जहां दोनों युवक रेलवे कर्मी के साथ मारपीट करते हुए पत्थर मार दोनों आंखों को लहूलुहान कर पास में रखी नकदी लूट वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार पत्थर से आंख के करीब गहरे चोट के निशान बने हैं. खून का भी रिसाव हो रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े घटी लूट की इस वारदात के बाद पुलिस काफी सकते में है. घटना की पूरी जानकारी पीड़ित के परिजनों को टेलीफोन के माध्यम से दी गयी है. पीड़ित के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement