विष्णु को मिला दिल्ली के पैरेंट्स, नालंदा एडॉप्शन एजेंसी में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन
Advertisement
नये पैरेंट्स के साथ छोटी गयी इंडोनेशिया
विष्णु को मिला दिल्ली के पैरेंट्स, नालंदा एडॉप्शन एजेंसी में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन बिहारशरीफ : नालंदा एडॉप्शन एजेंसी की एक माह की बच्ची छोटी सोमवार को अपने नये पैरेंट्स के साथ इंडोनेशिया चली गयी. छोटी को इंडोनेशिया की एक कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्य करनेवाले कैलास नाथ रैना व उनकी पत्नी सुशान […]
बिहारशरीफ : नालंदा एडॉप्शन एजेंसी की एक माह की बच्ची छोटी सोमवार को अपने नये पैरेंट्स के साथ इंडोनेशिया चली गयी. छोटी को इंडोनेशिया की एक कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्य करनेवाले कैलास नाथ रैना व उनकी पत्नी सुशान रैना ने गोद लिया है. सुशान रैना भी पति के ही कंपनी में अधिकारी हैं. कैलासनाथ रैना मुलत: भारत के निवासी हैं, मगर इन दिनों वे इंडोनेशिया में जा बसे हैं. उनकी पत्नी सुशान रैना इंडोनेशिया की ही हैं. गोद लेने की सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इंडोनेशियाई दंपति छोटी को अपने साथ ले गये. इसके साथ ही नालंदा एडॉप्शन एजेंसी के छह माह के विष्णु को दिल्ली के नागेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी आशा देवी ने गोद लिया.
नागेश कुमार सिंह का दिल्ली में व्यवसाय है. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नागेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी विष्णु को गोद लेकर दिल्ली रवाना हो गये. इस अवसर पर नालंदा एडॉप्शन एजेंसी में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाया गया. एजेंसी के बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधी और उन्हें मिठाइयां खिलायीं. इस अवसर पर चाइल्ड प्रोटेक्शन अफसर सुरेंद्र कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार सुमन, सदस्य मो खालिद सहित नालंदा एडॉप्शन एजेंसी के सभी लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement