21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में लगायेंगे डुबकी, दो हजार बसें बुक

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में लगायेंगे डुबकी, दो हजार बसें बुक

उत्तर बिहार से एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बस से जायेंगेसरकारी बस की 24 तक बुकिंग फूल, 25 की चल रही है

मुजफ्फरपुर.

प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था में कमी नहीं दिखती. ट्रेन में जगह नहीं मिली तो लोग निजी बसों की बुकिंग कर ले रहे हैं. केवल मुजफ्फरपुर जिले में अब तक इस अंतिम स्नान के लिए करीब सात सौ से अधिक बसों की बुकिंग है. वहीं उत्तर बिहार के जिलों की बात करें तो करीब दो हजार से अधिक बस की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. एक बस में औसतन पचास श्रद्धालु सवार होते हैं. ऐसे में इस शाही स्नान में केवल उत्तर बिहार के ही विभिन्न जिलों से करीब एक लाख श्रद्धालु बस से प्रयागराज जायेंगे. इसमें अधिकांश बसों की बुकिंग फूल टूर पैकेज के तहत की गयी. इसमें प्रयागराज, काशी विश्वनाथ, अयोध्या, विध्यांचल माता के मंदिर का दर्शन कराया जाता है. इसमें 22 फरवरी से इन बसों का खुलना शुरू होगा जो 24 फरवरी तक जारी रहेगा. मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि बस मालिकों की करीब आधी बस अभी कुंभ यात्रा को लेकर बुकिंग की गयी है. 3500 से लेकर 6500 रुपये तक किराया है. गाड़ियों में ईंधन को यूपी के बोर्डर में घुसते ही फूल कराया जाता है. अभी भी बसों की बुकिंग जारी है. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से करीब दो हजार से अधिक बस खुलेंगी.

सरकारी बस की 24 फरवरी तक बुकिंग फुल

इमली चट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम को तीन बस प्रयागराज के लिए खुल रही है और प्रतिदिन तीन बस वापस भी आ रही है. अप एंड डाउन का किराया महज 1500 रुपये है, आराम दायक पुसबैक सीट है. प्रत्येक सीट के पास मोबाइल चार्जिंग की सुविधा है. बीएसआरटीसी के डीएस अभिषेक कुमार ने बताया कि 24 फरवरी तक बस की फूल बुकिंग हो चुकी है, 25 फरवरी की बुकिंग चालू है. फिलहाल यह बस सेवा केवल कुंभ मेला तक के लिए थी. टिकट बुकिंग का आलम यह है कि तीन चार दिन पहले की एडवांस बुकिंग फूल हो जा रही है. अगर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है वरीय अधिकारी के निर्देश पर इस बस सेवा का विस्तार आगे किया जा सकता है.

पेट्रोल डीजल के बिक्री में बढ़ोतरीप्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहन कुंभ के लिए रवाना हो रहे हैं. औसतन प्रतिदिन जिले से करीब पांच सौ से अधिक छोटे-बड़े वाहन निकल रहे हैं. लेकिन वह गाड़ी का ईंधन यूपी बॉर्डर पर पहुंचने के लिए फुल करा लेते हैं. क्योंकि वहां ईंधन बिहार की तुलना में डीजल करीब सात रुपये तो पेट्रोल करीब दस रुपये प्रति लीटर सस्ता है. यही कारण है कि जिले में ईंधन की खपत में कोई खास तेजी नहीं हुई है. यहां से निकलने वाले वाहन गाड़ी में उतना ही ईंधन लेते हैं जितने में वह यूपी बॉर्डर तक पहुंच जाये और वापसी में फिर बॉर्डर पर टैंक फुल करा लेते हैं, ताकि जब वह दूसरे ट्रिप के लिए निकलें तो उनके पास पर्याप्त ईंधन रहे.इससे वे फिर से राज्य की सीमा तक पहुंच जा रहे. जिले में औसतन एक लाख लीटर पेट्रोल तो पौने दो लाख लीटर डीजल की खपत है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामाधार पांडेय ने बताया कि बाहर जाने वाली गाड़ियां यूपी की सीमा पर पहुंचने के बाद टैंक फुल कराती हैं. क्योंकि इसमें भाड़े के गाड़ियों को फायदा है. वहीं बंगाल की ओर से जो गाड़ियां बिहार होकर यूपी जा रही हैं, वह भी बंगाल में ईंधन सस्ता होने के कारण इतना ईंधन अपने राज्य में ले लेती हैं ताकि वह आराम से यूपी बॉर्डर तक पहुंच जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel