माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ व डीपीओ को पत्र भेज की गाइडलाइन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालयों में नियमित वेतनमान पर नियुक्त सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है.इससे लंबे समय से अपने घर से दूर कार्यरत शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. स्थानांतरण के लिए आवेदन इ-शिक्षाकोष पोर्टल से ऑनलाइन लिए जायेंगे.माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने सभी जिलों के डीइओ व डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजकर 13 जून तक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह पहल ऐसे समय में की जा रही है, जब बीपीएससी से चयनित व सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. हाल ही में लगभग 1.14 लाख शिक्षकों को जिला आवंटित हुआ है और अब जिला स्तर पर उन्हें पंचायत व स्कूल का आवंटन किया जा रहा है.
10 बिंदुओं पर मांगी गयी जानकारी
विभागीय सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों से एक्सल शीट में 10 बिंदुओं पर शिक्षक व प्रधानाध्यापकों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. इस जानकारी में शिक्षक का नाम, पदनाम, आइडी नंबर, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि व मोबाइल नंबर सहित अन्य अहम ब्योरा शामिल होंगे. जिन्हें उनके इमेल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. विभाग का यह कदम शिक्षकों की लंबित मांग को पूरा करने और उन्हें बेहतर कार्य-जीवन संतुलन प्रदान करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है