प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सहदानी-बसैठा रोड में मंगलवार की शाम बसैठा ठूठी पुल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गयी़ इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटनास्थल पर पहुंचे परिजन स्थानीय लोगों के सहयोग से बसैठा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गये. दोनों घायल इलाजरत है़ दोनों जख्मी की पहचान पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा कोठी निवासी वासुदेव सहनी के पुत्र धीरेंद्र कुमार और उनके पड़ोसी वकील कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम धीरेंद्र कुमार और वकील कुमार बाइक से तेज रफ्तार से सहदानी बसैठा मार्ग से अपने घर कमलपुरा जा रहे थे. तभी बसैठा ठूठी पुल के समीप सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों जख्मी को बसैठा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां दोनों इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

