सरपंच पति पर पंचायती के दौरान हमला करने का आरोप सकरा़ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में रेपुरा गांव निवासी नंद भूषण एवं प्रकाश कुमार है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सरपंच पति सह समाजसेवी नीतेश ठाकुर पर पंचायती के दौरान हुए जानलेवा हमला किया गया था. मामले में सरपंच पति ने सकरा थाने में केस दर्ज कराया था, जिसमें गिरफ्तार दोनों युवक सहित तीन को नामजद एवं अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया था. पुलिस ने बतया कि गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है