26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

Muzaffarpur : बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

मोतीपुर पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के समीप देर शाम हुई घटना काम निपटाकर बाइक से अपने घर साहेबगंज लौट रहा था विशाल फेफड़े में फंसी गोली, कई बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के समीप रविवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी को गोली मार दी. सीने में गोली लगने से आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी युवक साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुसैपुर रति गांव निवासी मनोज राय का पुत्र विशाल कुमार है. वह श्री राम फाइनेंस कंपनी में काम करता है. ज्यादातार टाइम वह मोतीपुर बाजार के महना रोड स्थित एक टीवीएस बाइक शो रूम पर रहता है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने गोली मारने के बाद न तो उसकी बाइक लूटी और न ही उसके पैसे लूटे़ उसका मोबाइल भी नहीं लिया. इससे आशंका जतायी जा रही है कि रंजिश में उसे अपराधियों ने गोली मारी है़ हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है. गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार कंपनी के काम से प्रतिदिन मोतीपुर टीवीएस बाइक शो रूम पर आता था. देर शाम काम निपटाकर बाइक से ही अपने घर साहेबगंज के हुसैपुर रति वापस जाता था. रविवार को भी वह काम निपटाकर बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी किसी का फोन आया कि पेमेंट ले लो. फिर उसने पुरानी बाजार पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लिया और काली मंदिर के समीप पेमेंट लेने के लिए वापस मुड़ा. जैसे ही वह आगे बढ़ा कि सफेद रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे रोका और उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगने से वह वहीं पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अपनी बाइक से पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. लोगों ने घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे दारोगा रामजीत यादव ने उसे इलाज के लिए मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि गोली उसके फेफड़े में फंसी हुई है, जिसके निकालने की कवायद डॉक्टरों द्वारा की जा रही है. पुलिस विशाल का मोबाइल खंगाल रही है, जिस नंबर से पेमेंट लेने के लिए फोन आया था. साथ ही विशाल के अन्य लोगों के साथ संबंध की जानकारी भी पुलिस भी जुटा रही है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है. जख्मी का बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है. गोली मारने वालों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel