डीएम से जांच कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया साहेबगंज. जिराती टोला रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को प्रबुद्धजनों की बैठक हुई़ अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के प्रखंड अध्यक्ष रामजय कुमार ने की़ इसमें नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त रिश्वतखोरी को दूर करने एवं विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने के विरोध में आंदोलन खड़ा करने और डीएम से जांच कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया. डीएम से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया, जिसमें रामजय कुमार समेत सत्यनारायण महतो, संजय कुमार यादव, नेयाज व सुनील कुमार को शामिल किया गया. वक्ताओं ने कहा कि वार्ड पार्षद व नगर परिषद कर्मी की मिलीभगत से निजी लाभ उठाने की नीयत से आम सभा की खानापूर्ति कर योजनाएं पारित कर ली जाती हैं. उन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर एस्टीमेट बढ़-चढ़कर बनाने का आरोप लगाया. उसमें भी मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराने और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्राक्कलित राशि का बोर्ड कार्य स्थल पर नहीं लगाने का आरोप लगाया़ बैठक में जन सुराज नेता ठाकुर हरिकिशोर सिंह, सुनील कुमार मीठावाला, श्याम सुन्दर, कृष्णा साह, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, चुन्नू सिंह, कुंदन कुमार सागर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है