दीपक 22-23
मौसम
शाम की आंधी ने थोड़ी राहत, पर बारिश नहीं हुई
दिन भर 39 डिग्री के करीब रहा अधिकतम पारा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सोमवार का दिन भीषण गर्मी व उमस भरा रहा.पारा 39 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. इसकी वजह से धूप की तपिश ने लोगों को बेचैन कर दिया.सड़कों पर भीड़-भाड़ कम रही.लोग प्रचंड किरणों से बचने के लिए घरों में दुबके रहे. दोपहर बाद लगभग 4.30 बजे अचानक तेज आंधी चली, जिससे थोड़ी देर के लिए तापमान में गिरावट आयी. लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी ने शहर के वातावरण में एक बदलाव लाया, जिससे लोगों ने बारिश की उम्मीद लगाई थी. हालांकि, यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. आंधी के साथ बारिश नहीं हुई और उम्मीदों पर पानी फिर गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं करीब 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ चली.सूखा रहेगा मौसम, बारिश के आसार कम
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. फिलहाल, बारिश के आसार नहीं हैं. इससे गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. लोगों को अब भी भीषण गर्मी से राहत के लिए मॉनसून का इंतजार करना पड़ेगा. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने व पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है