भीषण गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, पारा 39 डिग्री तक जा सकता है
सुबह से ही सूरज की तपिश ने झुलसाया, बेचैन कर देने वाला था दिन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सूरज आग बरसा रहा है. सुबह से ही किरणें झुलसाने लगी थीं. गर्मी के कारण दिन बेचैन कर देने वाला था. दिनभर लोग अपने फोन में तापमान चेक करते रहे, जो 37.4 डिग्री था, लेकिन हालात ऐसे थे कि लग रहा था मानो पारा 48 डिग्री को भी पार कर गया हो. और अनुमान है कि गर्मी का सूचकांक (हीट इंडेक्स) 49 डिग्री तक पहुंच सकता है.शुक्रवार को दिनभर चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मतलब गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहा है.
सुबह से ही सूरज की किरणें झुलसा रही थीं. दोपहर होते-होते गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी. सड़कों पर सन्नाटा पसरा गया और जो लोग काम के सिलसिले में या अन्य किसी जरूरी काम से बाहर निकले, उन्हें गर्म हवा के थपेड़ों व तेज धूप का सामना करना पड़ा. राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक, नींबू पानी व अन्य तरल पदार्थों का सहारा लेना पड़ा.1 जून के आसपास हल्की बारिश
गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद 1 जून के आसपास जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इस तारीख को दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, चंपारण में कुछ इलाकों में गरज के साथ कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक औसतन 18 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है