मड़वऩ कांटी प्रखंड के हरिचंदा बाजार में सोमवार को पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार ने किसान-मजदूर व युवाओं के साथ जन संवाद किया. लोगों ने स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा उठाया. इसके बाद पूर्व मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया. उन्होंने ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी़ अध्यक्षता समाजसेवी द्वारिका साह ने की़ संचालन संतोष जायसवाल ने किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्याम चंद्र शाह, लखविंद्र दास, राजेश जायसवाल, डॉ अशोक राय, सुरेंद्र शाह, सरपंच मनोज पंडित, शंभू राय, अमित शाह, नाथू भगत, राजेश दास, मोहम्मद नसरुद्दीन, मोहम्मद सरफुद्दीन, कृष्ण यादव, शत्रुघ्न यादव, शत्रुघ्न पासवान मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है