24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : युवक का सिर-पैर व हाथ काटकर शव गाड़ने का आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur : युवक का सिर-पैर व हाथ काटकर शव गाड़ने का आरोपी गिरफ्तार

छाजन पसवारा गांव का मामला, प्रेम प्रसंग में की गयी युवक की हत्या आरोपी की मां से रात में मिलने पहुंचा था युवक, पहले पंचायती भी हुई थी एसडीपीओ पश्चिमी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में बताया प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के छाजन पसवारा निवासी जीतू राम की सिर-पैर व हाथ काट कर शव जमीन में गाड़ने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव 21 मई को बरामद हुआ था़ आरोपी अविनाश कुमार तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन हरिराय टोला का रहनेवाला है. शुक्रवार को एसडीपीओ पश्चिमी एसी ज्ञानी ने प्रेस वार्ता कर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी. बताया कि जीतू का आरोपी अविनाश की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते सात मई को जीतू आरोपी की मां से रात करीब 11 बजे मिलने के लिए उसके घर में घुस रहा था. इस दौरान अविनाश ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. बावजूद अविनाश उसे खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद दोनों में मारपीट हुई. इसी बीच अविनाश ने बांस से जीतू के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अविनाश ने सहयोगियों के साथ जीतू का सिर-पैर व हाथ काटकर शव को खेत में ले जाकर गाड़ दिया. घटना से पहले जीतू के प्रेम प्रसंग को लेकर उस पर पंचायत भी हुई थी. पंचायती के बाद वह बाहर चला गया था. कुछ महीने बाद बाहर से लौटने पर जीतू फिर गलत हरकत के कारण पकड़ा गया और उसकी जान चली गयी़ गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel