साहेबगंज. नगर परिषद के मकड़ीटोला में रविवार को करेंट लगने से बालेंद्र सहनी के पुत्र गोलू कुमार (15) की मौत हो गयी. बताया गया कि वह पंखा में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आसपास के लोग ढांढ़स बंधाने में जुटे रहे़ रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है